पाठ के किन प्रसंगों से तुम्हें पता चलता है कि कुंवर सिंह उदार एवं स्वाभिमानी व्यक्ति थे?

निम्नलिखित प्रसंगों से हमें कुंवर सिंह के साहसी, उदार एवं स्वाभिमानी व्यक्ति होने का पता चलता है-

(1) अंग्रेजों से लड़ने से पहले ही उन्हें अच्छी तरह से पता था कि उनके पास बड़ी सेना और आधुनिक शस्त्र हैं। इसके बावजूद उन्होंने अंग्रेजों का डटकर सामना किया और हराया भी।


(2) कुंवर सिंह ने स्कूलों को जमीन दान दी। विद्यालय भवन और मकतब भी बनवाएं। वे निर्धन व्यक्तियों की सहायता किया करते थे।


(3) कुंवर सिंह जब तक जिंदा रहे, अपनी मातृभुमि को आजाद करवाने के लिए युद्ध करते रहे। उन्होंने अंग्रेजों की गुलामी स्वीकार नहीं की बल्कि स्वाभिमान से अपना जीवन बिताया।


4